रायपुर

गोलबाजार के सूने मकान से 81 हजार की चोरी
17-Mar-2023 4:54 PM
गोलबाजार के  सूने मकान से 81 हजार की चोरी

रायपुर,17मार्च। राजधानी के गोलबाजार में रहने वाली महिला निखत परविन के घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी और जेवर कीमत 81 हजार को चुरा ले गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  निखत परविन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शास्त्री बाजार अंजुन स्कूल रहती है जो 6 मार्च से 14मार्च के बीच किसी कार्यक्रम में परिवार के साथ घर से बाहर गई हुई थी। इसी बीच उसके मकान में चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर मकान का तासला तोड़ कमरे के अंदर रखा नगदी और जेवर का चोरी कर ले गया। 14मार्च को वापस घर आकर देखा तो मकान के गेट में लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो आलमारी खुला हुआ था। और उसमें रखे नगदी ,जेवर उसमें नहीं थे।


अन्य पोस्ट