रायपुर

दुर्ग-हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
17-Mar-2023 4:53 PM
दुर्ग-हटिया के मध्य  द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल  ट्रेन के परिचालन में विस्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मार्च। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को  31 मार्च से बढ़ाकर 31 जुलाई,  तक विस्तार किया जा रहा है ।

 यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिये प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी  04 अप्रैल से 27 जुलाई,  तक 08186 नंबर के साथ चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को  05 अप्रैल से 28 जुलाई,  तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं  04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेगें ।


अन्य पोस्ट