रायपुर

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवारों का धरना
16-Mar-2023 7:15 PM
तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कोटवारों का धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मार्च। कोटवार संघ के सैकड़ों कर्मचारी अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर राजधानी के बुढ़ातालाब धरना स्थल गुरूवार को एक दिवसीय धरने पर है। संघ ने सरकार के अपने किए वादे को पूरा करने के की मांग की है।

संघ के प्रांतध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि कोटवार शासन की अंतिम कड़ी है जो गावों में शासन के  कार्यों में अपनी सेवा देता आ रहा है। इसके बावजूद भी आज तक कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया।  कांग्रेस ने चुनाव से पहले घोषणा पत्र में कोटवारों को नियमित कर्मचारी का दर्जा देने की बात कही। जिस पर सरकार ने इस पर कुछ नहीं किया। वर्तमान बजट में लिया निर्णय संतोषजनक नहीं रहा।  इस पर कोटवार संघ के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सरकार का ध्यानाकर्षण किया है।


अन्य पोस्ट