रायपुर
रायपुर, 16 मार्च। छत्तीसगढ़ में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक द वेतन विसंगति के मुद्दे पर आंदोलन का ऐलान किया है। कल 17मार्च को एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना प्रदर्शन रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर किया जाएगा। इसके लिए इन पर्यवेक्षकों ने दो दिन की छुट्टी का आवेदन जमा करना शुरू कर दिया है। वहीं इस ऐलान के बाद महिला बाल विकास विभाग के एक पत्र में कहा गया है कि, हड़ताल करने के संबंध में आने वाले अवकाश के आवेदनों को अस्वीकार्य किया जाएगा। इस संबंध में संचालक महिला बाल विकास दिव्या उमेश मिश्रा ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र लिखा है। जिसमें वित्तीय वर्ष और बजट सत्र का हवाला दिया गया है और छुट्टी के लिए आवेदन को अस्वीकार्य करने की बात कही गई है। उनका कहना है कि छुट्टी लेने से विभाग की योजनाएं प्रभावित होंगी।


