रायपुर
वार्ड -60 में बिना अनुमति निर्मित 5 दुकानें सील
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। अपर आयुक्त अरविंद शर्मा ने निगम जोन 6 के वार्ड क्रमांक 59 के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित 40 सफाई कामगारों के स्थान पर 25 सफाई कामगार ड्यूटी पर उपस्थित मिले। अपर आयुक्त ने जोन कमिष्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ड 59 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार को नोटिस देकर 10 हजार रू. का जुर्माना करने के निर्देश दिये।
जोन कमिश्नर रमेष जायसवाल एवं कार्यपालन अभियंता हरेन्द्र साहू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 60 के रहवासी क्षेत्र रावतपुरा कालोनी फेस 2 में बिना अनुमति निर्मित 5 दुकानों को सीलबंद करने की कार्यवाही की एवं संबंधित दुकान संचालकों को शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार शीघ्र जोन 6 कार्यालय नगर निवेष विभाग में दुकानों का नियमितिकरण करवाने के संबंध में नोटिस जारी की ।आवेदन प्राप्त होने पश्चात नियमानुसार दुकानों को नियमितिकरण की बैठक में भेजा जाएगा।


