रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। तेलीबांधा इलाके में कोरियर सर्विस के नाम पर ऑलाइन ठगी हो गई। प्रार्थी ने गुगल पर ब्लूडॉट कोरियर सर्विस का नम्बर सर्च कर पार्सल मगांने कॉल किया खाता से एक लाख पार हो गया।
अतुल सेटे ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रोमांसक्यू वीला लभाण्डी सी 26 में रहता है। और कोरियर से पार्सल मंगवाया था। जो 13-14 मार्च को आना था। इसी बीच वह घर से बाहर चला गया। इस कारण से पार्सल वापस चला गया। जिसके बाद अतुल ने घर वापस आकर गुगल में ब्लूडॉट कोरियर सर्विस का कस्टमर सर्विस नम्बर सर्च कर दिए गए 7065860860 नम्बर पर फोन कर पार्सल रिक्वेस्ट के लिए जानकारी मांगी। इस पर अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे अन्य नम्बर 9875651616 से फामर्् भरने के लिए लिंक भेजा। जिसके बाद अतुल ने मांगी गई जानकारी उसको दे दी। इसके बाद आरोपी ने उसके बैंक खाता ने 99995 रूपए को धोखे से निकाल लिया। इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है। वहीं कोरियर सर्विस और मोबाइल नम्बर को ट्रेस कर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।


