रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 मार्च। महापौर एजाज़ ढेबर ने निगम के विभिन्न जोन कार्यालयों में आज और कल आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर की प्रशासनिक व्यवस्था का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। शिविर में नगर निगम से सम्बंधित जनसमस्याएं लेकर पहुंचे नागरिकों से चर्चा की एवं सम्बंधित जोन कमिश्नर एवं कार्यपालन अभियन्ता को शिविर में नागरिकों से प्राप्त सभी जनसमस्याओं का समयसीमा में त्वरित निदान करना जनहित में जनसुविधा की दृष्टि से प्राथमिकता से करवाने निर्देशित किया। निगम के सभी 10 जोनों में 15 एवं 16 मार्च को जोन कार्यालयों में सफाई, पेयजल, सडक़ बत्ती, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन योजना आदि से सम्बंधित नगर निगम रायपुर से सम्बंधित कार्यों की जनसमस्याओं को सुनकर उनका यथासंभव निदान किया जा रहा है. महापौर, सभापति, आयुक्त ने जोन कमिश्नरों कार्यपालन अभियन्ताओं को वार्ड वासियों द्वारा बतलाई जा रही सभी जनसमस्याओं को पूरी गंभीरता से ध्यानपूर्वक सुनकर उनका त्वरित निदान सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। नगर निगम के किसी भी वार्ड के निवासी नागरिक अपने वार्ड से सम्बंधित जोन कार्यालय में अपनी सुविधानुसार पहुंचकर जोन अधिकारियों को वार्ड की सफाई,पेयजल, सडक़ बत्ती, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन आदि कार्यों से सम्बंधित जनसमस्याओं की जानकारी देकर उनका त्वरित निदान प्राप्त कर सकते हैं।


