रायपुर

गोपाल थवाईत का निधन
15-Mar-2023 4:48 PM
गोपाल थवाईत का निधन

रायपुर, 15 मार्च। रायपुर गोपाल थवाईत (महासचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी) पिता बीआर थवाईत उम्र 70 वर्ष, निवासी नवभारत चौक, कंकाली पारा का बीती रात 10 बजे  निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार  को दोपहर 2 बजे निवास स्थान से मारवाड़ी श्मसान घाट जायेगी । अमित थवाईत, अविनाश थवाईत के पिता थे। वे स्पीकर चरणदास महंत के बाल सखा थे।
 


अन्य पोस्ट