रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च। विधानसभा मे कांग्रेस विधायक छन्नी साहू ने किसानों के जमीन अधिग्रहण के बाद भी मुआवजा नहीं देने का मामला उठाया। इसके जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वित्त विभाग से राशि मिलने पर वितरण की कार्यवाही की जाएगी।
विधायक छन्नी साहू ने अपने लिखित सवाल में पूछा कि क्या खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी द्वारा अंबागढ़ चौकी से पांगरी के बीच शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल व दो किलोमीटर डामरीकृत सडक़ निर्माण में किन-किन गांव के कितने कृषकों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। मंत्री अग्रवाल ने अपने लिखित जवाब में बताया कि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के खुज्जी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पीडबल्यूडी सेतु संभाग द्वारा अंबागढ़ चौकी से ग्राम पांगरी के मध्य शिवनाथ नदी में उच्च स्तरीय पुल व 2 किलोमीटर डामरीकृत सडक़ निर्माण में ग्राम अंबागढ़ चौकी के 22 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
छन्नी साहू ने पूछा कि क्या अधिग्रहित जमीन के लिए मुआवजा राशि प्रदान कर दी गई है। मंत्री ने बताया कि अभी मुआवजा नहीं दिया गया है। विधायक साहू ने पूछा कि कब तक किसानों को मुआवजा दे दिया जाएगा। इसपर मंत्री ने कहा कि विभाग से राशि प्राप्त होने पर राशि वितरण की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
15 सालों में स्कूली शिक्षा का जो बेड़ा गर्क किया है, उसे ठीक कर रहे
रायपुर, 14 मार्च। विधानसभा में मंगलवार को जर्जर स्कूलों का मुद्दा उठा। विधायक भुवनेश्वर शोभाराम बघेल और विधायक चंदन कश्यप ने डोंगरगढ़ विधानसभा और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र की स्कूलों का मामला सदन में उठाया। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा, प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सभी स्कूलों के जर्जर भवनों का मरम्मतीकरण अगले शिक्षा सत्र से पहले हो जाएगा। भाजपा के अजय चंद्राकर ने तंज कसते हुए कहा, पूरा स्कूल शिक्षा विभाग जर्जर हो गया है। मंत्री टेकाम ने कहा, 15 सालों में स्कूली शिक्षा का जो बेड़ा गर्क किया है, उसे हम ठीक कर रहे हैं।


