रायपुर

सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 शातिर पकड़ाए
14-Mar-2023 6:40 PM
सूने मकानों में चोरी करने वाले 3 शातिर पकड़ाए

चोरी का जेवर खरीदने वाला भी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। राजधानी के कबीर नगर, आमानाका और डी.डी.नगर इलाके में 4 अलग-अलग मकानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चोर बड़े ही शातिर तरीके से चोरी की घटना को देते थे अंजाम। आरोपी सूरज सिंह ,देव साहू ,प्रताप सोनी और चोरी का जेवर खरीदने वाले साहिल सोनकर को पकड़ा। आरोपियों के विरूद्ध तीन थानों में 64/23 धारा 457, 380, 411, 34, आमानाका में 107/23 धारा 457, 380 का और डीडी नगर में 112/23 धारा 457, 380  150/23 धारा 457, 380 दर्ज। आरोपियों के कब्जे से चोरी की सोने -चांदी के जेवर, नगदी ,कैमरा, स्पीकर एवं मोबाईल को जप्त किया गया।

 कबीर नगर

 निलेश शर्मा ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एमआईजी-2/65 फेस -2 में रहता है। जो 4 मार्च को अपने परिवार के साथ ससुराल अम्लई (शहडोल) गया हुआ था। और 6 को घर वापस आकर देखा तो उसके घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था । अंदर कमरे में रखा सामान बिखरा और आलमारी में रखें सोने - चंादी के जेवर, कैमरा, स्पीकर,नगदी नहीं था। कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया। निलेश ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई।

डीडी नगर

 भुरू राम साहू ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह महादेव घाट में किराये के मकान में रहता है। और 7 मार्च को होली मनाने परिवार के साथ अपने गांव कवर्धा गया हुआ था। जहां  10 मार्च को उसके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है। के कमरे का ताला टूटा हुआ है। दूसरे दिन घर वापस आकर देखा गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर कमरे के पेटी में रखें सोने-चांदी के जेवर एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोडक़र नगदी और जेवर को चोरी  कर ले गया।

आमानाका

रवि गोयल ने थाना आमानाका में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह  परिवार के साथ सूरजपुर गया था। घर की देखभाल के लिये अपने स्टाफ के राकेश साहू को रखा था। 8मार्च को राकेश फोन कर बताया कि उसके घर में चोरी हो गई है। रवि ने वापस आकर देखा तो कमरों में सामान बिखरा हुआ है। आलमारी में रखा जेवर, मोबाईल एवं नगदी  नहीं था। कोई अज्ञात चोर मकान का ताला तोडक़र अंदर रखा सामान चोरी  कर ले गया।

अज्ञात आरोपी ने आमानाका क्षेत्रांतर्गत पार्थिवी नगर स्थिर्त  दुष्यंत कुमार गुप्ता के सूने मकान का ताला तोडक़र सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी कर ले गया। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना  में धारा 457, 380 का अपराध दर्ज किया।

तीन थाना इलाकों में हुए चोरी के मामले को संज्ञान में लेकर थाना पुलिस और एण्टी क्राईम साईबर की टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों  की तलाश शुरू की।वहीं इस मामले में घटना स्थल के पास लेगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज का अवलोकन  आरोपी को चिन्हांकित करने में सफलता मिली।  इसमें एक व्यक्ति की पहचान  चंगोराभाठा डी.डी.नगर निवासी सूरज सिंह के रूप में की गई।  जिस पर पुलिस ने पतासाजी कर सूरज सिंह को पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथियों का होना बताया। आरोपी की निशानदेही पर देव साहू एवं साहिल सोनकर को पकड़ा। पूछताछ करने पर चोरी के जेवर को कबीर नगर में प्रताप सोनी के पास बेचना बताया। जिस पर आरोपी प्रताप सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट