रायपुर
कथित आर्मी अफसर ने सामान बेचने का आफर फेसबुक पर शेयर कर 1.65 लाख ठगे
14-Mar-2023 6:37 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 मार्च। आर्मी अफसर बनकर सामान बेचने का आफर फेसबुक पर शेयर कर 1.65 लाख रूपए ठग लिए। पिछले महीने 5 फरवरी के रात 8 बजे से 6 फरवरी के रात 8 बजे यानी 24 घंटे के दौरान प्राथी सी-36 बजाज कालोनी न्यू राजेंद्र नगर निवासी जितेंद्र पेसवानी ने फेसबुक एड देखकर कुछ सामान खरीदने आनलाइन कनेक्ट हुआ। 70086-60799, 60034-71946 के फोन धारक से सम्पर्क करने पर आरोपी ने स्वयं को आर्मी का अधिकारी बताकर घरेलू सामान बेचने का सौदा किया। आरोपी के कहे अनुसार जितेंद्र ने उसके खाता मे 165430 रू ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद भी आरोपी ने जितेंद्र को सामान नहीं भेजा। एक माह तक इंतजार के बाद भी सामान नहीं आने पर ठगे जाने का आभास होने पर जितेंद्र ने कल देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस 420 का मामला दर्ज कर सायबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


