रायपुर

निगम की सील लगते ही लाखों का बकाया टैक्स दे रहे दुकान, कारखाना मालिक
14-Mar-2023 6:36 PM
  निगम की सील लगते ही लाखों का बकाया टैक्स दे रहे दुकान, कारखाना मालिक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 मार्च। मंगलवार को निगम के अमले ने आज बकाया टैक्स वसूली के लिए अभियान चलाया। इसमें  शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के तहत रिंग रोड नम्बर 2 टाटीबंध क्षेत्र में विगत 4 वर्षों से रूपये 4 लाख 11454 के निगम सम्पतिकर के बड़े बकायादार रीना छाबडिय़ा एवं महेश छाबडिय़ा की 10 दुकानों के व्यवसायिक परिसर को बकाया अदा नहीं किये जाने पर ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही की. सील लगते ही  रीना छाबडिय़ा और महेश छाबडिय़ा ने  4 लाख 11454 का चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया. इसके बाद निगम ने सील खोल दी।

वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 के नंदनवन के पास अटारी टाटीबंध स्थित  ऋ तिक ट्रांसपोर्ट को 468291 रूपये बकाया  अदा नहीं करने पर ताला लगाकर सीलबंद किया। इसके बाद ऋ तिक ट्रांसपोर्ट ने अपना सम्पूर्ण बकाया भुगतान करने पर सील खोल दी गयी।वार्ड नम्बर 1 के तहत रिंग रोड स्थित बड़े बकायादार हैप्पी ढाबा के सम्बंधित बकायेदार ने  रूपये 141213 का भुगतान चेक के माध्यम से  कर दिया। अटारी स्थित  4 लाख 12446 रूपये के बड़े बकायादार नीलम मिश्रा और संजय मिश्रा का फ्लाईएश कारखाना बकाया नहीं देने पर सीलबंद कर दिया गया।

 सीलबंदी की कार्यवाही के बाद सम्बंधित फ्लाईएश कारखाना के बकायादार नीलम मिश्रा एवं संजय मिश्रा ने दो साल के बकाये रूपये 2 लाख 60 हजार का भुगतान चेक से कर दिया है।


अन्य पोस्ट