रायपुर

विधानसभा घेराव से निपटने बड़ी प्रशासनिक तैयारी
14-Mar-2023 4:28 PM
विधानसभा घेराव से निपटने बड़ी प्रशासनिक तैयारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 मार्च।
बुधवार को भाजपा के विधानसभा घेराव को लेकर पुलिस चाक चौबंद घेरेबंदी कर रही है।
टीन की बड़ी बड़ी शीट से जीरो प्वाइंट पर दीवारनुमा बैरिकेडिंग की गई है। वहीं लोधी पारा चौक पंडरी से विधानसभा तक तीन से अधिक स्थानों पर भी बैरिकेड लगाए गए हैं। इसी तरह से मंदिर हसौद - से लेकर धनेली एन एच पर भी बैरिकेडिंग की गई है। वहीं भाजपा ने भी हर हाल में घेराव की योजना बनाई है। भाजपा, भाजयुमो कार्यकर्ता विस के आसपास के गांव में ठहराए जा रहे हैं जो कल विस में घुसने का प्रयास करेंगे। इसे देखते हुए आईजी अजय यादव ने राजधानी के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की।


अन्य पोस्ट