रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 मार्च। हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप ने शनिवार बढ़ते कदम द्वारा संचालित आनंद आश्रम (वृद्धा आश्रम) में होली मिलन आयोजित किया।
ग्रुप के सभी कलाकारों ने होली और फाग गीतों को गाकर कई गीतों मे बुजुर्गों को थिरकने को मजबूर कर दिया। सबसे खास बात ये रही की कई बुजुर्गो ने अपने गाने की फरमाइश की, जिसे ग्रुप के कलाकारों द्वारा गा कर उन्हें प्रसन्नचित कर दिया। हार्मोनी गु्रप के सभी लोगों ने बुजुर्गों को तिलक लगाकर फिर फूलों की होली खेली। तत्पश्चात मिठाई एवं फलों को वितरित किया गया। डायरेक्टर डी. नागेश राव कहा की विगत 6 सालों से होली मिलन का कार्यक्रम वृद्धा आश्रम मे बुजुर्गो के बीच किया जा रहा हैं। कलाकारों मे आर. मुरली, डी. नागेश राव , एन.जे. राव, डी. मल्लिकार्जुन, जी.भूषण, श्रीमती उषा राव, श्रीमती शिरीशा, आरती, भवानी राव, और अनीता राव, और बड़ी संख्या मे सम्मानीय सदस्य भी उपस्थित थे। अंत में आश्रम के प्रमुख सुनील नानवानी ने प्रोग्राम की काफी तारीफ की।




