रायपुर

हेरिटेज वॉक कर रायपुरियंस ने देखा अपने शहर की विरासत
12-Mar-2023 6:41 PM
हेरिटेज वॉक कर रायपुरियंस ने देखा अपने शहर की विरासत

रायपुर, 12 मार्च। रायपुर स्मार्ट सिटी के सहयोग से अगोरा ईको टुरिज़्म ग्रुप द्वारा आयोजित हेरिटेज़ वॉक में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, नगर निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी, सभापति प्रमोद दुबे, एम आई सी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल भी शामिल हुए ।

रविवार की सुबह यह हेरिटेज़ वॉक लिली चौक से शुरू हुई।  इस दौरान प्रोजेक्ट गेट आउट वॉक के शिवम् त्रिवेदी, निष्ठा जोशी ने लिली चौक, नागरीदास मंदिर, जैतूसाव मठ , पुरानी बावली, अखाड़ा और टूरी हटरी के पुराने महत्व से सभी को अवगत कराया। इस वॉक में श्रीमती स्मिता अवस्थी, श्रीमती रश्मि भूरे , रायपुर स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्ज्वल पोरवाल आदि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट