रायपुर

बंच ऑफ फूल्स ने की कबीर नगर में सफाई
12-Mar-2023 6:39 PM
बंच ऑफ फूल्स ने की कबीर नगर में सफाई

रायपुर, 12 मार्च। स्वच्छता से जुड़े एनजीओ बंच ऑफ फूल्स के स्वयंसेवी युवाओं ने जोन 8 के स्वास्थ्य विभाग की जेसीबी मशीन एवं डम्पर की सहायता से कबीर नगर क्षेत्र में एक स्कूल के समीप  लम्बे समय पड़े कचरे को साफ किया। सतीश भुवालका के नेतृत्व एवं नगर निगम जोन 8 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आत्मानंद साहू की विशेष उपस्थिति में किया एवं सम्पूर्ण कचरा एकत्र करके उसे उठवाकर स्वच्छता कायम करते हुए स्वच्छता के प्रति जनजागृति लाने के उद्देश्य से स्वच्छता जागरूकता से सम्बंधित स्लोगन लिखते हुए नागरिकों को स्वच्छता बनाये रखने का सकारात्मक सन्देश दिया ।


अन्य पोस्ट