रायपुर

नंदे होंगे यूजीसी के स्टैंडिंग काउंसिल
11-Mar-2023 6:34 PM
नंदे होंगे यूजीसी के स्टैंडिंग काउंसिल

रायपुर, 11 मार्च। यूजीसी ने बिलासपुर के अधिवक्ता जितेंद्र नाथ नंदे को हाईकोर्ट में अपना स्टैंडिंग काउंसिल नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति तीन वर्ष के लिए होगी। नंदे यूजीसी संबंधित सभी मामलों में पैरवी करेंगे। नंदे को इससे पहले भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और कृषि मंत्रालय ने भी काउंसिल नियुक्त किया है।


अन्य पोस्ट