रायपुर
चेट्रीचंड महोत्सव-कार्यक्रमों में दिग्गज जुटेंगे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 मार्च। चुनावी साल में सामाजिक कार्यक्रमों पर भाजपा, और कांग्रेस के लोगों की नजर है। इन कार्यक्रमों में दोनों ही दल के दिग्गज नेताओं को लाने की होड़ मची है। इसी कड़ी में चेट्रीचंड के कार्यक्रमों में सिंधी समाज को साधने के लिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीस, और सीएम भूपेश बघेल भी तैयार हैं।
सिंधी समाज का प्रमुख धार्मिक कार्यक्रम भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव के मौके पर चेट्रीचंड कार्यक्रमों की जोरशोर से तैयारी चल रही है। प्रदेश में सिंधी समाज के लोगों की संख्या 5 लाख के आसपास है, और करीब आधा दर्जन विधानसभाओं में प्रभावी भूमिका में है। ऐसे में इस बार चुनाव के चलते कार्यक्रमों में दोनों ही दलों के प्रमुख नेताओं की सक्रियता दिख रही है।
शंकर नगर सिंधी पंचायत ने तो चेट्रीचंड महोत्सव से पहले चेट्रीचंड जो मेलो का आयोजन किया है। इसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फण्डवीस भी पहुंच रहे हैं। इसमें सांसद सुनील सोनी के अलावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल रहेंगे, और स्थानीय विधायक के नाते कुलदीप जुनेजा को आमंत्रित किया गया है।
चेट्रीचंड महोत्सव की शोभायात्रा में सीएम भूपेश बघेल, और भाजपा के तमाम बड़े नेता अलग-अलग मंचों पर नजर आ सकते हैं। सिंधी अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, आनंद कुकरेजा, और कांग्रेस के नेताओं के साथ-साथ पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, जिला उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ यात्रा को भव्य रूप देने में लगे हैं।
सुंदरानी तो एक बार सीएम से मिल आए हैं। साथ ही पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह को भी आमंत्रित किया जा रहा है। वैसे तो सालों से शोभायात्रा के कार्यक्रम गैर राजनीतिक रहते हैं, लेकिन इस बार चुनाव के चलते समाज के साथ-साथ दूसरे वर्गों के टिकट के दावेदार भी समाज के लोगों को साधने के लिए महोत्सव में बढ़चढक़र हिस्सा लेने के उत्सुक दिख रहे हैं। कुल मिलाकर इस बार का आयोजन पहले की तुलना में ज्यादा भव्य होगा।


