रायपुर

हरिचंदन ने कुलपतियों से विवि में शिक्षकों के रिक्त पदों पर मांगी रिपोर्ट
10-Mar-2023 7:34 PM
हरिचंदन ने कुलपतियों से विवि में शिक्षकों के रिक्त पदों पर मांगी रिपोर्ट

हर विवि की नैकग्रेडिंग भी पूछा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। कुलाधिपति विश्वभूषण हरिचंदन नेे कुलपतियों से  अपने विश्वविद्यालयों की गतिविधियों, समस्याओं आदि की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने विश्वविद्यालयों की नैक (एन.ए.ए.सीं.) ग्रेडिंग,शिक्षकों की संख्या, दर्ज विद्यार्थियों की संख्या आदि की जानकारी ली। उन्होंने कुलपतियों को विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के हरसंभव उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने  सचिव  अमृत कुमार खलखो को विभिन्न विश्वविद्यालयों के लम्बित दीक्षांत समारोहों की जानकारी ली और  शीघ्र ही  आयोजन करने के निर्देश भी दिए।

राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि विश्वविद्यालयों  की समस्याओं आदि के संबंध में उन्हें राजभवन सचिवालय के माध्यम से प्रतिवेदन प्रेषित किए जाएं ताकि राज्य शासन से समन्वय के जरिए इन समस्याओं का निराकरण किया जा सके।

इस अवसर पर 12 शासकीय विश्वविद्यालयो के कुलपति एवं 05 निजी विश्वविद्यालय सीवी रमन बिलासपुर, आईसीएफएआई दुर्ग,एमिटीरायपुर, ओपी जिंदल रायगढ़, के.के.मोदी विश्वविद्यालय,दुर्ग के कुलपति और निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग के अध्यक्ष डॉ. उमेश मिश्रा एवं सदस्यों ने मुलाकात की।

 श्री हरिचंदन ने इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति को कृषि अनुसंधान का लाभ किसानों तक पहुंचाने की दिशा में विशेष प्रयास करने को कहा । साथ ही उन्होंने कृषि शिक्षा के प्रति विद्यार्थियों का रूझान बढ़ाने की दिशा में उपाय करने को भी कहा।


अन्य पोस्ट