रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च। जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में होली पूनम के पावन अवसर पर श्री जिनकुशल गुरुदेव के संग चंदन केशर से होली खेली गई दादागुरुदेव की बड़ी पूजा कर सुख समृद्धि , आरोग्य व सामाजिक सौहार्द की प्रार्थना की गई। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष सन्तोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने दी । अध्यक्ष सन्तोष बैद, वर्धमान चोपड़ा , जयंती लोढ़ा , दीप्ती बैद , विवेक बैद , निर्मल पारख द्वारा बड़ी पूजा विधान सम्पन्न हुआ ।
कुशल नाम है कितना प्यारा, जन जन की आंखों का तारा , जब कोई नही आता मेरे दादा आते हैं , मेरे दु:ख के दिनों में वो बड़े काम आते हैं । भजनों से वातावरण गुरुभक्ति में सराबोर हो गया । इस अवसर पर जिनमणिप्रभ सूरीश्वर जी के 64 वे अवतरण दिवस के अवसर पर सकल श्रीसंघ की ओर से बधाई व कोटिश: वन्दना अर्ज की गई । होली पूनम पर दादागुरुदेव की बड़ी पूजा के लाभार्थी कुशालचंद , प्रकाशकुमारी , कुणाल , पदमचंद मनीष बरडिय़ा मुम्बई , इंदरचंद अशोक जय विजय सांखला , दिलीप भावना संकलेचा , नीलम चंद डॉ अंशुल बरडिय़ा , गुमान चंद सुरेश चंद झाबक , राजेश कुमार करुणा सिंघी , करण मल सम्पत लाल घीया , मूलचंद संतोष सरला बैद , जय चंद , रमेश मोहन बच्छावत परिवार की ओर से गुरुप्रसादी रखी गई थी ।


