रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च। कलार समाज का 12 मार्च को साईन्स कॉलेज मैदान रायपुर में प्रदेश स्तरीय कलार महासम्मलेन का आयोजन किया गया है। जहां पर प्रदेशभर के कलार समाज के लोग एकजुटता परिचय देकर शक्ति प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश संयोजक ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य देवेन्द्र जायसवाल पत्रकारों से चर्चा में कहा कि छत्तीसगढ़ में 20 लाख से अधिक कलार समाज के लोग विभिन्न जिलों में रहते है। जिसमें बस्तर के दूर अंचलों में बहुतायत से निवस करते है । धक्काम, नेताम, बघेल, सुरजिया इत्यादि है। वैसे बस्तर में जैन, सेठिया, दिवान, पांडे, सुंडी, सोन्डिक, सार्दुल भी सरनेम भी कहा जाता है। इस सम्मेलन में सभी वर्गो के कलार समाज एकजुट होकर रायपुर राजधानी में होने वाले महासम्मेलन का हिस्सा बनेंगे।
उन्होनेे कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य होते हुए भी कलार समाज को एकजुट करने के लिए प्रयासरत रहा। इस सम्मेलन में अन्य राज्यों से भी समाज के लोगों के आना होगा। इनमें पाद एसी नाईक, केन्द्रीय मंत्री, नेता प्रतिपक्ष कर्नाटक बी.के. हरिप्रसाद, अर्चना जायसवाल इंदौर, पांडिचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण स्वामी और प्रमुख राजनीतिक दलों के संगठन पदाधिकारी व मंत्री, सांसद, विधायक को भी आमंत्रित किया गया है।


