रायपुर

सात दिवसीय कर्मा जयंती 11 से
10-Mar-2023 7:25 PM
सात दिवसीय कर्मा जयंती 11 से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मार्च। कर्मा मंदिर प्रांगण कर्माधाम, कृष्णानगर रायपुर में 11-18 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 11 मार्च को पंडवानी गायक रामप्रसाद साहू के द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत की जाएगी।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चुन्नी लाल साहू सांसद महासमुन्द होंगे। 12 को कायाखण्ड भजन 13 को संगीतमय भजन गायन, 14 को कुलदेव कुलेश्वर महादेव कथा,  15  को कर्मा चरित कथा संगीतमय 16 को रामचरितकथा 17 को कर्मा कथा के बाद बाइक रैली, दोपहर 2 बजे निकाली जाएगा। इस कार्यक्रम में   बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, संदीप साहू अध्यक्ष पी बोर्ड छ.ग. होंगे। 18 मार्च को भव्य कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह  में 101 जोड़े का विवाह करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश साहू संघ एवं शहर जिला संघ रायपुर एवं संत माता कर्मा आश्रम समिति के संयुक्त तत्वावधान में साप्ताहिक कर्मा जयंती समारोह दिव्य और भव्य रूप से मनाया जाएगा।


अन्य पोस्ट