रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च। रेल यात्रियों के सुरक्षित सफर को सुनिश्चित करने में रेल लाइनों के मेंटेनेंस कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है । अप्रैल से फरवरी 22-23 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में ट्रेक मशीनों के जरिए 59 किलोमीटर ट्रैक रिन्यूवल, 128 किलोमीटर प्वाइंट एंड क्रासिंग रिन्यूवल, लगभग 6500 किलोमीटर से भी अधिक के टेंपिंग कार्य, 3300 प्वाइंट एंड क्रासिंग टर्न आउट की टेंपिंग तथा 252 किलोमीटर रेल लाइनों के डीप स्क्रीनिग कार्य किया गया है ।
दपूमरे लगभग 2500 रूट किलोमीटर एवं 5000 से भी अधिक ट्रैक किलोमीटर रेल लाइन के साथ प्रतिदिन औसत लगभग 347 यात्री गाडिय़ों के साथ-साथ माल गाडिय़ों का भी परिचालन करती है।
रेल लाइनों के मेंटेनेंस में मुख्य रूप से रेल लाइनों की लाइनिंग, लेवलिंग एवं अलाइनमेंट बहुत ही महत्वपूर्ण है इसके साथ ही साथ रेल लाइनों के नीचे बिछा हुआ गिट्टी या बैलास्ट लाइनों के लिए कुशन का कार्य करती है। जो इन रेल लाइनों पर दौडऩे वाली गाडिय़ों के भार को सही मात्रा में बाँटकर आरामदायक यात्रा को में मदद करती है ।
रेलवे लाइनों पर ट्रैको के मेकेनाइज्ड मेंटेनेंस करनेवाली ट्रैक मशीनों से ज्यादातर मेंटेनेंस का कार्य लिया जाता है।


