रायपुर

सिंधी कॉउंसिल ने बृजमोहन के साथ मनाई होली
10-Mar-2023 7:16 PM
 सिंधी कॉउंसिल ने बृजमोहन के साथ मनाई होली

रायपुर, 10 मार्च। सिंधी कॉउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा होली मिलन समारोह कटोरा तालाब मरीन ड्राइव के बाजू सिंधी कॉन्सिल के ऑफिस में होली पर्व आयोजित किया गया।

 सिंधी कॉन्सिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा होली सद्भावना और भाईचारे का पर्व है और सिंधी कॉन्सिल सभी पर्व बड़े धूम धाम से मनाता है आज के आयोजन में सिंधी कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ,रवि ग्वालानी,महेंद्र आहूजा,सुनील कुकरेजा,सचिन मेघानी,नितिन कृष्णानी,संजीव जेसवानी ,मोहित मध्यानी,महेश आर्या,प्रदीप सिहानी,यश खेमानी,मनीष थाराणी,मुकेश पंजवानी,संजय सिहानी,नीरज मनवानी,विशाल नारंग,महेश खिलनानी,आकाश बजाज एवं अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट