रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 मार्च। बजट सत्र निपटते ही सरकार और प्रशासन चुनावी मोड पर आ जाएगा।
इस दौरान, प्रदेश में नेता, अफसरों के दौरे भी बढ़ेंगे। इसे देखते हुए विमानन विभाग ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लोनिवि की मदद से पुलिस लाइन हेलीपैड का विस्तार किया जा रहा है। यहां दो नये टेक आफ स्पेस बनाए गए हैं।और पुराने दो को रिमोल्ड किया जा रहा है। ? इस निर्माण कार्य पर करीब 75 लाख रूपए खर्च किए जा रहे हैं। यह निर्माण उस समय हो रहा है जब माना एयरपोर्ट एरिया में नया हैंगर का निर्माण हो चुका है। और वहां प्लेन के साथ हेलीकाप्टर के टेक आफ और लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध है। यही नहीं अगले एक दो महीने में सीएम और मंत्री भी नवा रायपुर के नये आवास में शिफ्ट होने वाले हैं और फिर उन्हें प्रदेश के दौरे के लिए पुलिस लाइन आने की आवश्यकता नहीं रह जाएगी।


