रायपुर

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार
07-Mar-2023 3:51 PM
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मार्च।
गुढिय़ारी इलाके में नाबालिग से रेप हो गया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर लडक़ी का अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग के परिजनों ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।
जानकारी के मुताबिक पिडि़त के परिजन ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी लडक़ी 5 दिसंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। जिसके बाद अपहरण होने की शंक में अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना गुढिय़ारी में धारा 363 का अपराध दर्ज कराया गया।
 पुलिस की टीम ने पूछताछ कर लडक़ी की पतासाजी की।  इसी दौरान प्रार्थिया की लडक़ी 2 मार्च को घर वापस आई। पूछताछ में पिडि़त ने बताया कि जबलपुर निवासी विशाल वंशकार ने उसे शादी करने का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। जहां वह उसके साथ जबरन दुष्कर्म करता था। जिस पर आरोपी विशाल वंशकार को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध प्रकरण में धारा 366, 376 एवं 4 पास्को एक्ट का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की गई।
 


अन्य पोस्ट