रायपुर

बाइक लूटेरा गिरफ्तार
06-Mar-2023 6:32 PM
बाइक लूटेरा  गिरफ्तार

रायपुर, 6 मार्च। गणेश राव ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आकाश गैस गोदाम रोड थाना खमतराई में रहता है। और कार धुलाई का कार्य करता है। जो शुक्रवार को सुबह घर से अपनी बाइक से काम जा रहा था। जहां व्यास तालाब के पास उसकी बाइक खराब हो गया। जिस पर प्रार्थी अपने साथी को फोन कर रहा था। एक अज्ञात व्यक्ति उसके पास आकर जान से मारने की धमकी देकर उसकी बाइक को लूट कर फरार हो गया।


अन्य पोस्ट