रायपुर

बारिश के साथ मनेगी होली, बिलासपुर और आसपास
06-Mar-2023 4:11 PM
बारिश के साथ मनेगी होली, बिलासपुर और आसपास

रायपुर, 6 मार्च।  जैसे कि माना जाता है कि होली फुहारों में मनाई जाती है। सो मौसम विभाग ने भी फुहारों की संभावना जताई है। ये फ़ुहारें अगले दो दिनों में पडऩे के संकेत हैं। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि 6, 7 को हल्की वर्षा बिलासपुर जिले के आसपास के जिलों में हो सकता है । शेष प्रदेश शुष्क रहेगा।


अन्य पोस्ट