रायपुर

सीबीडीटी चेयरमैन गुप्ता 10 को आ रहे
03-Mar-2023 6:41 PM
सीबीडीटी चेयरमैन गुप्ता 10 को आ रहे

रायपुर, 3 मार्च। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  (सीबीडीटी)  के अध्यक्ष नितिन गुप्ता 10 मार्च को राजधानी के  प्रवास पर रहेंगे। वे नया रायपुर सेक्टर 21 में  आयकर इन्वेस्टीगेशन विंग के दफ्तर का उद्घाटन करने आ रहे हैं। यह दफ्तर एन आर डी ए के भवन के 7-8 वें माले पर खुल रहा है। चेयरमैन के दौरे को देखते हुए आयकर एमपी,सीजी इंवेस्टिगेशन विंग समेत आयकर कमिश्नरी के तमाम बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। गुप्ता यहां दोनों राज्यों के इन अफसरों की बैठक के अलावा आफिसर्स और कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से भी चर्चा करेंगे। दोनों संघ रायपुर कमिश्नरी को भोपाल सर्किल से पृथक कर विदर्भ में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे हैं। संघ के नेता,इस पर चेयरमैन के समक्ष भी आपत्ति दर्ज कराएंगे।

बहरहाल सीबीडीटी के किसी चेयरमैन का यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा है।  बीते 16-17 वर्षों में किसी चेयरमैन का दौरा नहीं हुआ है। गुप्ता 1986 बैच के आईआरएस अफसर हैं। वे जून -22 में चेयरमैन नियुक्त हुए थे। उनका कार्यकाल इस वर्ष सितंबर तक रहेगा।


अन्य पोस्ट