रायपुर

पेस्ट कंट्रोल विशेषज्ञ ने 150 सफाई कर्मचारियों को सिखाया मच्छर मार अभियान
02-Mar-2023 3:44 PM
पेस्ट कंट्रोल विशेषज्ञ ने 150 सफाई कर्मचारियों को सिखाया मच्छर मार अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च।
शहर  के सभी 10 जोनों के समस्त 70 वार्डों में मच्छर उन्मूलन अभियान के द्वितीय चरण  को लेकर  विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
पेस्ट कंट्रोल के  विशेषज्ञ ने सभी  150 सफाई कर्मचारियों को  एन्टी लार्वा ट्रीटमेंट, एन्टी एडल्ट, फागिंग अभियान  प्रभावी तौर पर चलाने पदार्थ की मात्रा सहित सभी आवश्यक जानकारी प्रायौगिक तरीके से दी.  सभी जोन स्वास्थ्य अधिकारियों और  सफाई कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन सुबह नियमित रूप से पार्षदों के निर्देश पर वार्डों में  दवा का छिडक़ाव व्यवस्थित तौर पर  किया जाए। छिडक़ाव के बाद कार्य को दैनिक डायरी में दर्ज करके वार्डवासियों सहित वार्ड पार्षद से हस्ताक्षर लेकर डायरी मेंटेन करें। घरों के सेप्टिक टैंक की पाइप में मच्छरदानी लगायी जाए और रुके हुए पानी वाले  स्थानों में एंटी लार्वा का तत्काल छिडक़ाव किया जाए।


अन्य पोस्ट