रायपुर

सन्नी अग्रवाल से पुजारी पार्क में हो रही पूछताछ
02-Mar-2023 3:40 PM
सन्नी अग्रवाल से पुजारी पार्क में हो रही पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 मार्च।
मनी लांड्रिंग और कोयले पर लेवी वसूली के मामले की पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए ईडी के समन पर भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ( बीओसी) के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल पूजारी पार्क पहुंचे हैं। ईडी ने पिछले दिनों अग्रवाल के घर,और मंडल के प्रशासकीय विभाग श्रम संचालनालय में जांच की थी। इसके बाद आज पूछताछ के लिए बुलाया गया।  सन्नी सुबह 10.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचे। दोपहर इन पंक्तियों के लिखे जाने तक सन्नी पुजारी पार्क में ही मौजूद है। घर पर जांच के बाद निकले ईडी अफसरों को सन्नी समर्थकों ने ढोल बजा कर विदा किया था।

अपुष्ट खबरों के अनुसार बुधवार शाम 7 बजे भी एक निगम अध्यक्ष और संगठन में अहम पदधारी कांग्रेस नेता से भी पूछताछ की गई। पिछले दिनों घर पर हुए छापे के दौरान वे घर नहीं मिले थे।
इधर इस मामले में गिरफ्तार कोल कारोबारी सूर्यकांत तिवारी के निकटवर्ती निखिल चंद्राकर के आवेदन पर शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत सुनवाई करेंगे। निखिल ने ईडी अफसरों पर मारपीट करने और बयान के लिए दबाव बनाने की शिकायत की थी।
 


अन्य पोस्ट