रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च। गरियाबंद, और महासमुंद से आए भाजपा के किसान मोर्चे के कार्यकर्ता बुधवार को सिंचाई मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले का घेराव करने निकले, लेकिन उन्हें मेकाहारा चौक के पास रोक दिया गया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।
भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में गरियाबंद, महासमुंद के किसानों ने एकत्र होकर बुधवार को महासमुंद जिले के सिकासेल बांध से किसानों को खेती के लिए पानी छोड़े जाने की मांग को लेकर महासमुंद सांसद चुन्नीलाल साहू, गरियाबंद जिला अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले का घेराव करने निकले जिन्हें पुलिस ने मेकाहारा चौक के पास रोक दिया।
सांसद साहू ने कहा कि सीएम बघेल किसानों से किए वादे को पूरा करें। सिकासेर जलाशय के आसपास नहर की मांग कर रहे हैं। सीएम बघेल के अपने घोषणा पत्र में कहा था की किसानों को रबी के फसलों के लिए पूरे रकबे को सिंचित किया जाएगा। सरकार के वादा खिलाफी को लेकर बुधवार को महासमुंद और गरियाबंद के किसानों ने रायपुर पहुंच कर भाजपा के नेतृत्व में सिंचाई मंत्री रविंद्र चौबे के बंगले का घेराव किया।


