रायपुर

बताशे का हार..
01-Mar-2023 4:37 PM
बताशे का हार..

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


होली नजदीक आते ही रंग-गुलाल, बताशों की दुकानें सजने लगी है। फेरी वाले ठेलों में बताशा बेच रहे हैं। पूछे जाने पर बताया कि ये बताशे होली के विशेष अवसर पर ही तैयार किए जाते हैं जिसकी बाजार में कीमत 40 से 50 रूपए है।
 


अन्य पोस्ट