रायपुर

राह चलते युवक से मारपीट, जीजा ने साले को पीटा, गिरफ्तार
01-Mar-2023 3:57 PM
राह चलते युवक से मारपीट, जीजा ने साले को पीटा, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 मार्च।
कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक से मारपीट हो गई। बदमाशों ने फरहान का रास्ता रोक कर जबरन गाली गलौज की फिर कड़ा और पत्थर से मारकर फरार हो गए। पुलिस ने धारा 294, 323, 336, 34 का अपराध दर्ज किया।
पुलिस के मुताबिक चांदनी चौक निवासी फरहान खान ने थाना में रिपोर्ट  दर्ज कराई कि वह मंगलवार को किसी काम से बैरनबाजार गया हुआ था। जहां पर शाम को वह महिला पालिटेक्रिक के रास्ते से घर जा रहा था। तभी  वहीं पास खड़े चार बादमाश लडक़ों ने उसका रास्ता रोक कर जबरन गाली गलौज करने लगे। जिसका  विरोध करने पर मारपीट करने लगे। इसी बीच एक लडक़े ने हाथ में पहने कड़े से सिर पर दुसरे ने पत्थर से मारकर घायल कर दिया।

इधर सरस्वती नगर इलाके में कुकुरबेड़ा के रहने वाले राहुल पोर्ते का उसके जीजा के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसी बीच राहुल के जीजी ने अपने पास रखे किसी धारदार चीज से मार कर घायल कर वहां से फरार हो गया। राहुल के शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
 


अन्य पोस्ट