रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी। रायपुर छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई अंशकालिक कर्मचारी संघ द्वारा विगत 10 वर्षों से नियमितीकरण करने, अंशकालिक से पूर्णकालिक घोषित करने, सेवा सुरक्षा प्रदान करने, मृतकों को अनुकंपा नियुक्ति देने, जैसी मांगों के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इन मांगों की पूर्ति ना कर बेरोजगारी भत्ता से कम मानदेय मिलने से पूरे प्रदेश के 47 हजार स्कूल सफाई कर्मचारी आक्रोशित हैं। 1 मार्च बुधवार को दोपहर 12 बजे नवा रायपुर धरना स्थल से मुख्यमंत्री कार्यालय मंत्रालय का घेराव करने कुच करेंगे।
स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष खांडेकर, संरक्षक विजय कुमार झा, प्रवक्ता प्रदीप वर्मा एवं राजेंद्र साहू ने बताया है कि 20 फरवरी 2023 को मंत्री परिषद ने प्रदेश के बेरोजगारों को ? 2500/- बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है। दूसरी तरफ 12-15 वर्षों से कार्यरत स्कूल सफाई कर्मचारियों को मात्र 2000/- एवं ? 2200 का भुगतान किया जाता है। इससे परिवार का भरण पोषण संभव नहीं है। स्कूल में काम करने के बाद स्कूल सफाई कर्मी रोजी मजदूरी करने गांव में जाते हैं। सरकार के स्कूल सफाई कर्मचारियों के प्रति सोच, उनकी उपेक्षा, उनकी मांगों की ओर ध्यान न देने तथा बारंबार मांगों को कमेटियां बनाकर टालने से प्रदेश में इस चुनाव वर्ष में व्यापक आक्रोश व्याप्त है।


