रायपुर

बकाया 5 फीसदी डीए भुगतान का आदेश एक, दो दिन में नहीं तो 3 से क्रमिक आंदोलन
27-Feb-2023 5:56 PM
बकाया 5 फीसदी डीए भुगतान का आदेश एक, दो दिन में  नहीं तो 3 से क्रमिक आंदोलन

14 सूत्रीय कर्मचारी संगठनों की मांगों पर चर्चा की गई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27फरवरी। क्या राज्य सरकार अपने कर्मचारियों का बकाया महंगाई भत्ता बढ़ाने जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो कल या परसों इसकी घोषणा कर दी जाएगी।

वैसे भी इस वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित महंगाई भत्ते की अंतिम किस्त 31 मार्च के पहले भुगतान करना ही होता है। इस समय राज्य कर्मचारियों का 5 प्रतिशत डीए बकाया है। इसे हर हाल में अगले एक महीने में जारी करना ही है। इसे लेकर कर्मचारी संगठन माहौल बनाने लगे हैं। रविवार को जोरा की आमसभा में सीएम बघेल के द्वारा धान खरीदी की नई दर घोषित किए जाने के बाद कर्मचारियों के सोशल मीडिया ग्रुप में डीए की भी मांग होने लगी है। फेडरेशन के कर्मचारियों ने कहा कि - हमरो महंगाई भत्ता ल बढ़ा देते ग कका। तो एक ने जवाब दिया कि नरसों बढ़ जाएगा।

इधर पूर्व प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने सरकार से कहा है फरवरी खत्म होने से पहले बकाया डीए जारी करें।

वहीं फेडरेशन ने भी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। 3 मार्च को  फेडेरशन जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा और फिर 15 दिन बाद 18 मार्च को एक दिवसीय हड़ताल किया जायेगा।  प्रांतीय बैठक में आंदोलन का ऐलान किया। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा की अगुवाई में हुई इस बैठक में अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की गयी। केंद्र के अनुरूप महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता सहित 14 सूत्रीय कर्मचारी संगठनों की मांगों पर चर्चा की गयी।


अन्य पोस्ट