रायपुर

ईसाई आदिवासियों पर थम नहीं रहे हमले-माकपा
27-Feb-2023 5:55 PM
ईसाई आदिवासियों पर थम नहीं रहे हमले-माकपा

रायपुर, 27 फरवरी। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने कांकेर, नारायणपुर क्षेत्र में ईसाई आदिवासियों पर हो रहे हमलों की घटनाओं पर राज्य सरकार और प्रशासन की उपेक्षा पर तीव्र रोष व्यक्त करते हुए इन कृत्यों के लिए दोषियों पर तत्काल कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की ।

माकपा राज्य समिति ने एक बयान जारी कर कहा कि उल्लेखनीय है कि माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य कामरेड बृंदा करात के नेतृत्व में एक दल के दौरे के बाद पार्टी की ओर से पूरे मामले में एक विस्तृत ज्ञापन मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री को सौपा गया था , इसमें इस पूरे मामले में जनजाति सुरक्षा मंच और भाजपा, संघ की भूमिका और घटनाओं का विवरण देते हुए प्रभावितों को मुआवजे की भी मांग की गई थी किंतु इस पर तो कोई कार्यवाही हुई नहीं उल्टे ईसाई आदिवासियों के खिलाफ दुष्प्रचार और हमले की घटना अभी भी जारी है।  पार्टी ने कहा कि कांकेर जिले में आमाबेड़ क्षेत्र में  अभी भी कई घटनाएं ऐसी हुई है , जिसकी जानकारी उनके द्वारा ज्ञापन के जरिए 24 फरवरी को जिलाधीश, कांकेर  को भी दी गई है ।

 इसी तरह नारायणपुर जिले के रेमावंड में एक महिला सुनेरी जिसके घर में दिसंबर में हमला किया गया था उसे  अर्धनग्न कर जलील किया गया था , उसे अपने गांव में अपने ही ही बाडी में रखे उसके अनाज की मिंजाई करने या उसे उठाने से रोका गया इसकी दो बार कामरेड बृंदा करात एवं कामरेड धर्मराज महापात्र द्वारा  12 फरवरी एवं 23 फरवरी को जिलाधीश नारायणपुर को देने के बाद वहां पुलिस बल जरूर भेजा गया किंतु उसके अनाज उसे उपलब्ध कराने का समाधान नहीं हो पाया।


अन्य पोस्ट