रायपुर
होली के लिए सजने लगे नगाड़ों का बाजार
27-Feb-2023 4:14 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर। राजधानी के काली बाड़ी चौक के पास इन दिनों नगाड़े की आवाज सुनाई दे रही है। ये नगाड़े खैेरागढ़ के ग्राम चिचोली से लाकर शहर में होली की रौनक बढ़ाने बाजार में बेचने पहुंचे है। नागाड़ा व्यापारी बालचंद्र मानकर ने बताया कि वह 30 साल से राजधानी में होली पर नगाड़े बेच रहे हैं। उनके पास बच्चों से लेकर बड़ों के लिए नगाड़े है। जिसकी कीमत100 से 2 हजार तक है। दो साल बाद इस साल होली में अच्च्छी बिक्री होने की उम्मीद है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


