रायपुर

मामूली बात को लेकर मारपीट आरोपी गिरफ्तार
26-Feb-2023 4:20 PM
मामूली बात को लेकर मारपीट आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी।
पुरानी बस्ती इलाके में मामूली बात को लेकर एक शख्स से मारपीट हो गई। आरोपी ने जबरन गाली गलौज कर मारपीट की। मामला थाने में दर्ज।
शंकर सोनकर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जागृति नगर के पास भाठागांव में रहता है। जहां शनिवार की रात मे गोलू सोनकर उसके घर के पास आकर गाली गलौज कर रहा था। जिसे मना करने पर नाराज आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर शंकर सोनकर से मारपीट की। इधर खरोरा के ग्राम गुलेरी निवासी राजेंद्र कुमार से मारपीट हो गई।

आरोपी दीपक धृतलहरे ने जबरन गाली गलौज  करने लगा। प्रर्थी के मना करने पर आरोपी ने लात धुसे से मारकर घायल कर दिया । पुलिस ने शिकायत पर आरोपी खिलाफ धारा 294,506,323,34 का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया।
 


अन्य पोस्ट