रायपुर

आफिस के बाहर रखा बाइक ले भागा चोर
26-Feb-2023 4:20 PM
आफिस के बाहर रखा बाइक ले भागा चोर

रायपुर, 26 फरवरी। खम्हारडीह इलाके में आफिस के सामने खड़ी बाइक चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर बाइक का तालातोड़ चूरा ले गया। पुलिस ने 379 का अपराध दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक तीरंगा चौक कबीर नगर निवासी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 18 फरवरी को अनुपम नगर स्थित आफिस में गया हुआ था। जहां पर वहीं पास में गाड़ी खड़ा कर  आफिस के अंदर चला गया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो देखा की बाइक वहां पर नहीं था। आसपास के लोगों से बइक की जानकारी लेने पर भी कुछ पता नहीं चला। कोई अज्ञात चोर बाहर खड़ी बाइक को चोरी कर ले गया। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। वहीं लगे सीसीटीव्ही फुटेज से अज्ञात आरोपी की तलाश की ता रही है।
 


अन्य पोस्ट