रायपुर

डीजे और धुमाल संचालकों की ली गई बैठक
26-Feb-2023 4:19 PM
डीजे और धुमाल संचालकों की ली गई बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी।
राजधानी में आगामी बोर्ड परिक्षाओं के देखते हुए, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए धुमाल,डीजे संचालकों की बैठक ली गई। जिसमें शहर के लगभग 70-80 डीजे/धुमाल संचालक उपस्थित हुए।

बैठक के दौरान एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.)द्वारा शनिवार को शहर के डीजे एवं धुमाल संचालकों की मीटिंग आयोजित कर उन्हें बच्चों की परीक्षाओं के मद्देनजर धीमी ध्वनि में वाद्य यंत्रों का प्रयोग करने, रात्रि में समय सीमा का ध्यान रखने, यातायात नियमों पालन करने के निर्देश दिए गए। न्यायालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने को कहा गया। नियम तोडऩे वाले डीजे संचालकों पर  कोलाहल अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करने की समझाइश दिया गया। साथ ही डीजे संचालन के दौरान किसी भी संप्रदाय के भावनाओं को आहत करने वाला गाना पर रोक लगाया गया।


अन्य पोस्ट