रायपुर

124 पौवा देशी शराब बेचते दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
26-Feb-2023 4:19 PM
124 पौवा देशी शराब बेचते दो महिला सहित तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी। 
राजधानी में अवैध शराब बेचने वाले दो महिला सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 124 देशी पौवा को जब्त किया गया। अबकारी एक्ट का मामला दर्ज।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के खमतराई,उरला थाना इलाके में अवैध शराब बेचने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। मुखबीर के सूचना पर एंटी क्राइम साइबर की टीम में  बताए गए हुलिए और स्थान को चिंहांकित कर इलाके की घेरा बंदी कर खमतराई  ओव्हर बृज के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विक्रम धु्रव बताया। तलाशी लेने पर उसके पास 32 पौवा देशी शराब होना पाया गया। कड़ाई से पूछने पर उसे ब्लैक में बेचना स्वीकर किया। इधर उरला बीरगांव ईतवारी बाजार और हीरा नगर के पास अवैध शराब बेचते  महिला राजकुमारी कोसरिया और राजकुमारी टण्डन को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा। उनके कब्जे से 32,60 पौवा देशी शराब को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 34-2 अबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया। 


अन्य पोस्ट