रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 फरवरी। फाल्गुन महीने के पूर्णिमा की शाम को होली का उत्सव मनाया जाता है। इस बार 8 मार्च को होली है। होली नजदीक आते ही राजधानी के बाजार सजने लगे हेैं। बाजार में रंग गुलाल,पिचकारी की दुकानें लगने लगी है। इस बार लोगों की होली मानने की तैयारी जोरों पर है। इसे देखते हुए दुकानदारों ने पर्याप्त स्टाफ रख लिया है। गोलबाजार में रंग विक्रेता हार्बल लाल पीले हरे गुलाबी रंग, गुलाल और पिचकारी सज गया है। कारोबारी होली पर ग्राहकों की भीड़ बढऩे की उम्मीद जता रहे हैं। इसके अलावा बताशे के मीठे हार और मिठाइयों से दुकानें सजने लगे हैं।
गुलाल, रंग और पिचकारी के थोक विक्रेता विनय अग्रवाल ने बताया कि इस बार होली पर बाजार पहले से अच्छा रहने वाला है। ग्राहकों में उत्साह है। बाजार में हर्बल गुलाल और रंगों की भारी डिमांड देखने को मिल रहा है। पहले लोग रंग के नाम पर केमिकल गुलाल खरीदते थे,और उसके दाम भी कम होता था।
आज लोग हर्बल गुलाल की मांग करते हैं। कहीं-कहीं पर गोबर से बनने वाले रंगों की होली से पहले डिमांड होने लगी है। जिसके लिए अब थोक व्यापारियों ने पहले से ही आर्डर कर स्टाक कर लिया है। अब ग्राहक हर्बल गुलाल, रंग की मांग करते है बाजार इसकी कीमत 300 से 400 रूपए तक है। उम्मीद जताई जा रही है की होली आते तक पूरा माल बिक जायेंगा। विवेक बंसल ने बताया कि इस बार बाजार में बच्चों की पसंद अलग तरह की पिचकारी, गुब्बारे टोपी, बंदर, छोटा भीम पिचकारी और अन्य आकर्षक आइटम आए हैं। पिचकारी 100 रुपये से 350 रुपये तक है। गन वाली पिचकारी 100 रुपये से लेकर 400 रुपये तक में है। बच्चे स्पाइडर मैन, छोटा भीम आदि को बच्चे खूब पसंद कर रहे है। वहीं बाजार में सिलेंडर रंग भी लोगों की पसंद बनी हुई है। जिसकी कीमत 200 से 800 रूपए तक है। वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए रंगीन चस्में बार्बी बाल और बहुत से आर्कषक खिलौने बाजार में हैं।


