रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी। औद्योगिक क्षेत्र बिरगांव, सरोरा, उरला, सिलतरा समेत आसपास के क्षेत्रों में संचालित फैक्ट्रियों में सुरक्षा के अभाव में कई मजदूर जान गंवा रहे हैं। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही के चलते मजदूर अपना जान गवां बैठते है।
एैसा ही हादसा धरसीवा इलाके में सिलतरा के महेंद्र स्पंज आयरन कम्पनी में काम कर रहे मजदूर रोहित शर्मा मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मजदूर जिस जगह काम कर रहा था, वहीं पर क्रेन से लोहे की प्लेट ले जा रहे थे। बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते समय मजदूर के सिर पर लोहे की जे प्लेट गिर गया।
चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां काम कर रहे मजदूरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कम्पनी में सूरक्षा व्यवस्था में कमी को देखते हुए प्रबंधक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। वहीं पूछताछ कर घटना के संबंध में जांच कर रही है।


