रायपुर
डीडीनगर थाना क्षेत्र का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 फरवरी। राजधानी के रिंग रोड 1 पर स्थित होण्डा के एक कार शो रूम में लाखों की चोरी हो गई। कोई अज्ञात चोर कैशकाउॅटर की खिडक़ी खोल वहां रखा नकदी चार लाख रूपए की चोरी कर ले गया। डीडी नगर थाना का मामला।
राजेश कुमार शर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कुशालपुर में रहता है। और रायपुरा स्थित कार शो रूम में कैशियर का काम करना है। जो गुरूवार को रोज की तरह शो रूम का सारा हिसाब क्लियर कर शाम को घर चला गया था। इसी दमियान गुरू-शुक्रवार की रात में कोई अज्ञात चोर रात में शो रूम के अंदर घुस कर काउंटर की दराज में रखे 4 लाख रूपए को चोरी कर ले गया। जब सुबह शो रूम में आकर देखा तो कैश काउंटर का की खिडक़ी खुला हुआ था और लॉकर में रखा नकदी नहीं था। इस पर राजेश ने थाना में शो रूम में वोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत पर पुलिस ने राजेश और शो रूम के कर्मचारियों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। वहीं लगे सीसीटीव्ही फुटेज से अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।
डीडी नगर थान प्रभारी ने फोन पर जानकारी में बताया कि घटना शुक्रवार रात एक बजे का होना बताया जा रहा है। छानबीन में पाया गया कि कैश काउॅटर की खिडक़ी खुली हु थी जहां से चोर ने अंदर जाकर चोरी की होगी। अभी एंटी क्राइम की टीम घटना की पड़तार कर रही है। शो रूम में लगे सीसीटीव्ही कैमरा की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में कैद हुए चोर
चोरी की वारदात की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। इसमें दो चोर अंदर जाते दिख रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि चारी की वारदात के दौरान दो सुरक्षा गार्ड तैनात थे।


