रायपुर

खेत में लगा सोलर पैनल ले गया चोर
24-Feb-2023 4:48 PM
खेत में लगा सोलर पैनल ले गया चोर

55 मीटर केबर पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 फरवरी।
गोबरा नवापारा इलाके में खेत में लगा सोलर पंप की चोरी हो गई। अज्ञात चोर पंप में लगा सोलर पैनल का 55 मीटर केबर को चोरी कर ले गया।
कृषक योगेंद्र कूमार भारती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ग्राम भोथीडीह चम्पारण में रहता है। और कृषि का काम करता है। जिसका ग्राम टीलाखार में खेत है। जहां पर उसने सिचाई के लिए सोलर पंप लगवाया था। जिसे गुरूवार को कोई अज्ञात चोर पंप में लगा 55 मीटर केबल कीचोरी हो गई। सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो खेत में लगे पंप का केबल वहां नहीं था। कोई अज्ञात चोर उसे चोरी कर ले गया। आसपास के खेत के मालिको से पूछताछ करने पर कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर चोरी होने के शक में योगेंद्र ने थाना जाकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके में जाकर चोरी चोरी की पुष्टि कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया है। पूछताछ कर पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है।  
 


अन्य पोस्ट