रायपुर

नशीली सिरप कोडिन के साथ एक गिरफ्तार
24-Feb-2023 3:57 PM
नशीली सिरप कोडिन के साथ एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 फरवरी।
राजधानी पुलिस ने अवैध नशे के काले कारोबारियों पर नकेल कसा है। शराब गांजा और नशीली दवाईयों के काले कारोबार करने वाालों के विरूद्ध अभियान चलाकर दर्जनों कारोबारियों को गिरफ्तार किया। वहीं लाखों के गांजा और नशली दवाईयों को जब्त किया।   इसी कड़ी में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को कारवाई करने के निर्देंश है। जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित सरिप की अवैध खरीदी-बिक्री करने वाले कारोबारी की पतासाजी कर गिरफ्तार किया है।

थाना कबीर नगर इलाके के सोनडोंगरी स्थित कान्हा ढ़ाबा से जे.पी ढ़ाबा के पास एक शख्स के पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा है। मुखबीर के बताए गए हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार गोंड बजरंग नगर गोगांव का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित नशीली सिरप रखा होना पाया गया।  जिस पर आरोपी संजय कुमार गोंड को गिरफ्तार कर कब्जे से कुल 44 शीशी प्रतिबंधित नशीली सिरप कोडिऩ जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 21(सी) नारकोटिक्स एक्ट की  कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट