रायपुर

डिलीवरी आटो से एलईडी टीवी ले भागा चोर, सीसीटीव्ही से पकड़ा गया
24-Feb-2023 3:54 PM
डिलीवरी आटो से एलईडी टीवी ले भागा चोर, सीसीटीव्ही से पकड़ा गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 फरवरी।
आजाद चौक इलाके में एलईडी टीव्ही डिलीवरी कर रहे आटो से 32इंच की एलईडी की चोरी हो गई। आरोपी ने आटो से सामान छोडऩे के दौरान आटो में रखा एलईडी टीव्ही चोरी कर ले गया। अज्ञात आरोपी पर 379 का अपराध दर्ज।
सुशील कुमार कश्यप ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह प्रोफेसर कालोनी रायपुर में रहता है। जो  ट्रेडिंग का काम करता है। और ग्राहकों से इलेक्ट्रानिक सामानों का आर्डर लेकर सामन डिलीवरी का काम करता है। 15 सैमसंग कंपनी का एलईडी टीवी 32 इंच को लोड करवाकर ओम गैरेज भैंसथान छोडऩे को कहा गया। चालक जनक पाल  वहां बैरेज में पहुंच  कर आटो से एक-एक कर के टीवी निकाल कर ओम गैरेज अंदर ले जा रहा था। इसी दौरान कोई अज्ञात व्यक्ति आटो से एक एलईडी टीव्ही चोरी कर ले गया।

आटो चालक ने सामान गैरेज में छोडऩे के बाद जब गिनती किया तो एक टीवी कम था। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद सुनील कुमार कश्यप ने इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत मिलने पर आजाद चौक थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 379 का अपराध दर्ज किया। आटो चालक और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की गई।

वहीं लगे सीसीटीव्ही फुटेजों का अवलोकन कर पतासाजी की गई।  इसी दौरान पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर  गुढिय़ारी निवासी संतोष बेरवंश पकड़ा। कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। जिस पर आरोपी संतोष बेरवंश उर्फ अन्नू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की एलईडी टीवी को जप्त कर कारवाई की गई।


अन्य पोस्ट