रायपुर

हैदराबाद की संस्था रायपुर शहर स्मार्ट सिटी में अनियमितता की जांच करेगी-सुनील सोनी
23-Feb-2023 5:32 PM
हैदराबाद की संस्था रायपुर शहर स्मार्ट सिटी में अनियमितता की जांच करेगी-सुनील सोनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 फरवरी। रायपुर शहर में स्मार्ट सिटी में अनियमितताओं की जांच के लिए केंद्र सरकार ने कमेटी बनाई है। सांसद सुनील सोनी ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक निजी एजेंसी को जांच का जिम्मा दिया है। यह एजेंसी गुणवत्ता के साथ-साथ आर्थिक पहलुओं की भी जांच करेगी।

सांसद सुनील सोनी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि पूरे देश में अगर देखेंगे वो सबसे ज्यादा अनियमितता रायपुर शहर में है। उन्होंने बताया कि अरबन डेवलपमेंट हाउसिंग कमेटी की बैठक में इस बात को रखा गया था। फिर बाद में राजेश मूणत और पार्षद दल और जिला अध्यक्ष, सबने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की। पुरी ने कहा कि देश की सबसे बेहतर निजी एजेंसी है उससे हम जांच कराएंगे। और मुझको बोलने में अच्छा लग रहा कि वो जांच कमेटी बन गई है।

वो जांच कमेटी का नाम है एडमेनेस्टे्रटिव स्टॉक फॉरेन हैदराबाद। इसके प्रमुख श्रीनिवास खेड़ी हैं। 15 फरवरी को आदेश निकला है। देशभर के अंदर में जो केंद्र सरकार के बताए हुए काम थे। उन्हीं कामों को राज्यों ने वहां की स्मार्ट सिटी ने किया। किसी ने 10 प्रतिशत, किसी ने 50 प्रतिशत मध्यप्रदेश महाराष्ट्र ले 80 -85 प्रतिशत किया।


अन्य पोस्ट