रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 फरवरी। कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल गुरुवार को अधिवेशन स्थल पर नजर आए। इससे पहले वो दो दिन अधिवेशन की तैयारी के सिलसिले में चल रही बैठकों से दूर रहे।
कांग्रेस के जिन आधा दर्जन नेताओं के घर, और दफ्तर में ईडी ने सर्च किया था। उनमें रामगोपाल अग्रवाल भी थे। अग्रवाल पार्टी के कोषाध्यक्ष के साथ-साथ नागरिक आपूर्ति निगम के चेयरमैन भी हैं। वो एआईसीसी अधिवेशन की तैयारियों में अहम भूमिका निभाते रहे हैं, लेकिन घर में सर्च के बाद एक तरह से पार्टी की गतिविधियों से दूर हो गए थे। मगर आज अधिवेशन स्थल शहीद वीरनारायण सिंह नगर में नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अधिवेशन स्थल में पार्टी नेताओं के साथ लगातार सक्रिय रहे, और पास के ही होटल में लंच भी किया। पार्टी के आधा दर्जन से अधिक राष्ट्रीय पदाधिकारियों को दोपहर तक रायपुर पहुंचना था, लेकिन फ्लाइट निरस्त होने की वजह से देर शाम या फिर कल सुबह पहुंचेंगे।


